Posts
एसोसिएशन से जुड़ने मेम्बर/ पधाधिकारी बनने, आर्टिस्ट आई कार्ड एवं उ०प्र० में होने वाली फिल्मो की शूटिंग के लिए कलाकार डायरेक्टरी में नाम दर्ज कराकर कार्य करने हेतु आमंत्रितI
- Get link
- X
- Other Apps
सेवा में ............................. ............................ लखनऊ उत्तर प्रदेश विषय- एसोसिएशन से जुड़ने मेम्बर/ पधाधिकारी बनने, आर्टिस्ट आई कार्ड एवं उ०प्र० में होने वाली फिल्मो की शूटिंग के लिए कलाकार डायरेक्टरी में नाम दर्ज कराकर कार्य करने हेतु आमंत्रितI महोदय, विनर्मतापूर्वक अवगत कराना है कि थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन विगत 2016 से उ०प्र० के कलाकारों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील एवं पंजीकृत एसोसिएशन है, जिसका पंजीकरण संख्या 1013/2016-17 हैI जैसा कि आप सभी लोग भलीभांति जानते ही है, कि उ०प्र० में होने वाली शूटिंग में सिंगर, डांसर, मॉडल, एक्टर, एक्ट्रेस, एंकर, मिमेकरी आर्टिस्ट, लाइन प्रोडूसर, डायरेक्टर, एडिटर, कैमरामैन, मेकअप मैंन, लोक गायन, लोक नृत्य, भजन, गजल,कथक भरतनाट्यम, एक्स्ट्रा आर्टिस्ट आदि को कार्य करने के बाद भी उनका भुगतान नहीं होता है, एवं उनको काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता हैI कलाकार डायरेक्टरी के माध्यम से उ०प्र० के समस्त कलाकारों, मेम्बर/पधाधिकारियो, निर्माताओं एवं निर्देशकों को उनकी योग्यतानुसार कार्य करने का अवसर दिलाकर उनको परेशानियों से बचा
अभावों में रंगकर्मी मर रहे हैं कल हिन्दी रंगमंच भी मर जायेगा ! रंगकर्मी आनंद प्रह्लाद के परिजनों को आर्थिक सहयोग दे सरकार , हिन्दी रंगमंच के स्ट्रगल की तस्वीर थे रंगकर्मी आनंद
- Get link
- X
- Other Apps
सेवा में माननीय महेश शर्मा जी संस्कृति मंत्री, भारत सरकार अभावों में रंगकर्मी मर रहे हैं कल हिन्दी रंगमंच भी मर जायेगा ! रंगकर्मी आनंद प्रह्लाद के परिजनों को आर्थिक सहयोग दे सरकार , हिन्दी रंगमंच के स्ट्रगल की तस्वीर थे रंगकर्मी आनंद 30 जुलाई लखनऊ :- हुज़ूर, हमारा एक संस्कृतिकर्मी साथी मर गया। उसके पास खाने को रोटी नहीं थी। इलाज का पैसा नहीं था। ये गरीब राष्ट्रवादी था। देश की संस्कृति को बचाने की कोशिश में खुद नहीं बच सका। संस्कृति की रक्षा करता था लेकिन उसकी जान की रक्षा किसी ने नहीं की। आनंद प्रह्लाद बीस वर्षों से सिसकते भारतीय रंगमंच को बचाने के लिए अपने खून-पसीने का आक्सीजन दे रहा था। लेकिन जब वो लखनऊ के सरकारी केजीएमसी में सिसक रहा था तो उसको ना ढंग से दवा- इलाज मिला, ना आक्सीजन और ना वैन्टीलेटर। वो अपने पैसे में बेहतर इलाज करवा सकता था, लेकिन उसकी नाट्य संस्था की रकम सरकारी फाइलों में उलझी थी। उसका ही पैसा उसे नहीं मिला और बेहतर इलाज के अभाव में सरकारी अस्पताल में एड़ियों रगड़ते हुए मर गया। कई और आनंद ऐसी मौत मरने के खतरों से जूझ रहे हैं। सौ से ज्यादा गरीब संस्कृति कर्मिय
फिल्म और रंगमंच से जुडी विभिन्न विभूतियों का सम्मान समारोह
- Get link
- X
- Other Apps
थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० ने 3 जुलाई 2017 को संगीत नाटक अकादमी प्रेक्षागृह में फिल्म और रंगमंच से जुडी विभिन्न विभूतियों का सफलतापूर्वक सम्मान समारोह कराया था इस बार पुनः जून या जुलाई माह में संगीत नाटक अकादमी प्रेक्षागृह में आयोजित कराया जायेगा फिल्म और रंगमंच से जुडी विभिन्न विभूतियों से, एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों और मेम्बरों से पुनः निवेदन है की फिल्म और रंगमंच के क्षेत्र में योगदान देने वाले सम्मानित लोगो के नाम और आवेदन आमंत्रित कर थिएटर एवं फि ल्म वेलफेयर एसोसिएशन को समय से उपलब्ध कराए निवेदक दबीर सिददीकी सचिव थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन Mobile No. : 8604535051 WhatsApp 9335222238 Email ID : siddiqui.dabir@gmail.com, tafwaup@gmail.com
राय उमानाथ बली का 31वां स्थापना दिवस भव्य रूप में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे राय उमानाथ बली में 27 मार्च 2018 को होगा।
- Get link
- X
- Other Apps
26 मार्च, 2018 लखनऊ। थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पहली बार कैसरबाग स्थित प्रमुख सांस्कृतिक केन्द्र राय उमानाथ बली का 31वां स्थापना दिवस भव्य रूप में मनाया जाएगा। आम जन को जोड़ते हुए मुख्य आयोजन खुले मैदान में किया जा रहा है। सचिव दबीर सिद्धिकी ने बताया कि विश्व रंगमंच दिवस पर 27 मार्च 1987 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह ने इसका उद्घाटन कला के उत्थान के लिए किया था। उस समारेाह में नाट्य प्रस्तुति भी हुई थी। इस संदर्भ में अन्य जानकारियां फेसबुक पेज https://tafwaup.blogspot.in/ पर दी जाएंगी। इस अवसर पर केक काटा जाएगा। मेराज आलम की ओर से पपेट शो पेश किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे राय उमानाथ बली में 27 मार्च 2018 को होगा। इसमें हर साल राय उमानाथ बली के नाम से सम्मान भी दिया जाएगा। यह परंपरा इसी साल से शुरू की जा रही है। सादर धन्यवाद भवदीय अनिल मिश्र गुरुजी संरक्षक 8604535051
थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० द्वारा आर्टिस्ट आई कार्ड मात्र 100 रु० में
- Get link
- X
- Other Apps
विश्व रंगमंच दिवस की पूर्व संध्या पर दिनाक 26 मार्च 2018 समय 6.30 सायकाल राय उमा नाथ बली ऑडीटोरियम में हिंदी हास्य नाटक ‘’किस्सा मौजपुर का’’ के अवसर पर थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० द्वारा आर्टिस्ट आई कार्ड मात्र 100 रु० में बनाने जा रहा है आप सभी कला संस्थाओ और उनसे जुड़े हुए कलाकार जिनका आर्टिस्ट आई कार्ड नहीं बना है वो अपना कार्ड बनवा कर एसोसिएशन से जुड़कर अप्रैल 2018 से नाटक या कार्यक्रम कराने पर निम्नलिखित लाभ / सहयोग ले सकते है 1- एक फ्रेम 6X8 फ्री 2- 4 स्टैंडी 2X6 फ्री 3- 4 ब्लाक 1.5X1.5 फ्री 4- 1 सोफा सेट फ्री 5- 1 ड्राइंगरूम सेट फ्री 6- मेकअप मेन 1001 रु० 7- वीडियो 1001 रु० 8- लाईट मेन 1001 रु० 9- एंकर 1001 रु० सम्पर्क करे थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० दबीर सिददीकी सचिव https://www.facebook.com/siddiqui.dabir Eमेल - siddiqui.dabir@gmail.com tafwaup.blogspot.com Call Us- 8604535051 Whatsapp no - 9335222238