लखनऊ महोत्सव नाट्य समारोह बाल्मीकि रंगशाला संगीत नाटक एकेडमी मेंl




सेवा में

समाचार सम्पादक,

........................

लखनऊ

विषय :- लखनऊ महोत्सव नाट्य समारोह बाल्मीकि रंगशाला संगीत नाटक एकेडमी मेंl

महोदय,अवगत कराना है की लखनऊ महोत्सव समिति विगत कई वर्षो से लखनऊ महोत्सव नाट्य समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन कराती रही है इसबार दबीर सिददीकी सचिव थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० को जिलाधिकारी लखनऊ महोत्सव समिति,द्वारा लखनऊ महोत्सव में पाच दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन करने का मौका दिया गया हैl और कुडिया घाट पर कला एवं संस्कृति को प्रदशित करने के लिए 28 जनवरी से 1 फ़रवरी तक सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार नुक्कड़ नाटक द्वारा भी कराया जायेगा, जिसका विवरण निम्नलिखित हैl



क्रमसंख्या- संस्था - नाटक - निर्देशक



1- दिव्य सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था की प्रस्तुति" बुढ़ापे की लाठी" लेखक परिकल्पना एवं निर्देशन संजय त्रिपाठी 28 जनवरी 6:30 सायकल



2- उदय सांस्कृतिक संस्थान उन्नाव कहानी पतरस बुखारी ‘’मिर्ज़ा की बाईसाईकिल परिकल्पना एवं निर्देशन जब्बार अकरम 29जनवरी 6:30 सायकल



3- विजय बेला एक कदम खुशियों की ओर - ‘’घात एक श्राप’’लेखक दीप चंद जोशी परिकल्पना एवं निर्देशन चन्द्र भाष सिंह 30 जनवरी 6:30 सायकल



4- कलाकृति लखनऊ -तिरंगा (नौटंकी प्ले) लेखक परिकल्पना एवं निर्देशन शहजादा सलीम 31 जनवरी 6:30 सायकल



5- सत्य समर्पण ‘’ क्या गज़ब है ‘’ लेखक परिकल्पना एवं निर्देशन अमित दीक्षित 1 फ़रवरी 6:30 सायकल



कुडिया घाट पर कला एवं संस्कृति को प्रदशित करने के लिए 28 जनवरी से 1 फ़रवरी तक सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार नुक्कड़ नाटक

१ विजय बेला एक कदम खुशियों की ओर ‘’स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी’’निर्देशन नैनिका रमोला 2 pm

२ लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी क्लीन इंडिया लेखन २: pm



३ विजय बेला एक कदम खुशियों की ओर ‘’स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी’’निर्देशन नैनिका रमोला 2 pm



4 लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी क्लीन इंडिया लेखन २: pm



5 विजय बेला एक कदम खुशियों की ओर ‘’स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी’’निर्देशन नैनिका रमोला 2 pm







भवदीय

दबीर सिददीकी


Comments

Popular posts from this blog

Media Business Line and Benefits to Artists and Audience

थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० द्वारा आर्टिस्ट आई कार्ड मात्र 100 रु० में