Posts

Showing posts from March, 2018

राय उमानाथ बली का 31वां स्थापना दिवस भव्य रूप में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे राय उमानाथ बली में 27 मार्च 2018 को होगा।

26 मार्च, 2018 लखनऊ। थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पहली बार कैसरबाग स्थित प्रमुख सांस्कृतिक केन्द्र राय उमानाथ बली का 31वां स्थापना दिवस भव्य रूप में मनाया जाएगा। आम जन को जोड़ते हुए मुख्य आयोजन खुले मैदान में किया जा रहा है। सचिव दबीर सिद्धिकी ने बताया कि विश्व रंगमंच दिवस पर 27 मार्च 1987 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह ने इसका उद्घाटन कला के उत्थान के लिए किया था। उस समारेाह में नाट्य प्रस्तुति भी हुई थी। इस संदर्भ में अन्य जानकारियां फेसबुक पेज https://tafwaup.blogspot.in/ पर दी जाएंगी। इस अवसर पर केक काटा जाएगा। मेराज आलम की ओर से पपेट शो पेश किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे राय उमानाथ बली में 27 मार्च 2018 को होगा। इसमें हर साल राय उमानाथ बली के नाम से सम्मान भी दिया जाएगा। यह परंपरा इसी साल से शुरू की जा रही है। सादर धन्यवाद भवदीय अनिल मिश्र गुरुजी संरक्षक 8604535051

थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० द्वारा आर्टिस्ट आई कार्ड मात्र 100 रु० में

विश्व रंगमंच दिवस की पूर्व संध्या पर दिनाक 26 मार्च 2018 समय 6.30 सायकाल राय उमा नाथ बली ऑडीटोरियम में हिंदी हास्य नाटक ‘’किस्सा मौजपुर का’’ के अवसर पर थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० द्वारा आर्टिस्ट आई कार्ड मात्र 100 रु० में बनाने जा रहा है आप सभी कला संस्थाओ और उनसे जुड़े हुए कलाकार जिनका आर्टिस्ट आई कार्ड नहीं बना है वो अपना कार्ड बनवा कर एसोसिएशन से जुड़कर अप्रैल 2018 से नाटक या कार्यक्रम कराने पर निम्नलिखित लाभ / सहयोग ले सकते है 1- एक फ्रेम 6X8 फ्री 2- 4 स्टैंडी 2X6 फ्री 3- 4 ब्लाक 1.5X1.5 फ्री 4- 1 सोफा सेट फ्री 5- 1 ड्राइंगरूम सेट फ्री 6- मेकअप मेन 1001 रु० 7- वीडियो 1001 रु० 8- लाईट मेन 1001 रु० 9- एंकर 1001 रु० सम्पर्क करे थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० दबीर सिददीकी सचिव https://www.facebook.com/siddiqui.dabir Eमेल - siddiqui.dabir@gmail.com tafwaup.blogspot.com Call Us- 8604535051 Whatsapp no - 9335222238