एसोसिएशन से जुड़ने मेम्बर/ पधाधिकारी बनने, आर्टिस्ट आई कार्ड एवं उ०प्र० में होने वाली फिल्मो की शूटिंग के लिए कलाकार डायरेक्टरी में नाम दर्ज कराकर कार्य करने हेतु आमंत्रितI

सेवा में
.............................
............................
लखनऊ उत्तर प्रदेश
विषय- एसोसिएशन से जुड़ने मेम्बर/ पधाधिकारी बनने, आर्टिस्ट आई कार्ड एवं उ०प्र० में होने वाली फिल्मो की शूटिंग के लिए कलाकार डायरेक्टरी में नाम दर्ज कराकर कार्य करने हेतु आमंत्रितI
महोदय,
विनर्मतापूर्वक अवगत कराना है कि थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन विगत 2016 से उ०प्र० के कलाकारों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील एवं पंजीकृत एसोसिएशन है, जिसका पंजीकरण संख्या 1013/2016-17 हैI
जैसा कि आप सभी लोग भलीभांति जानते ही है, कि उ०प्र० में होने वाली शूटिंग में सिंगर, डांसर, मॉडल, एक्टर, एक्ट्रेस, एंकर, मिमेकरी आर्टिस्ट, लाइन प्रोडूसर, डायरेक्टर, एडिटर, कैमरामैन, मेकअप मैंन, लोक गायन, लोक नृत्य, भजन, गजल,कथक भरतनाट्यम, एक्स्ट्रा आर्टिस्ट आदि को कार्य करने के बाद भी उनका भुगतान नहीं होता है, एवं उनको काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता हैI कलाकार डायरेक्टरी के माध्यम से उ०प्र० के समस्त कलाकारों, मेम्बर/पधाधिकारियो, निर्माताओं एवं निर्देशकों को उनकी योग्यतानुसार कार्य करने का अवसर दिलाकर उनको परेशानियों से बचाए जाने हेतु एसोसिएशन से जुड़ेI
अतः कलाकार डायरेक्टरी के लिए बायोडाटा सहित विवरण हेतु मेम्बरशिप फीस नगद/ चेक/ बैंक ट्रान्सफर आदि के माध्यम से एसोसिएशन के कार्यालय अथवा बैंक अकाउंट में जल्द से जल्द भेजने / जमा करने का कष्ट करेI
जिससे उ०प्र० के समस्त विधा के कलाकारो को कलाकार डायरेक्टरी में पंजीकृत कराकर सम्पूर्ण उ०प्र० में होने वाली शूटिंग में उनकी योग्यतानुसार कार्य करने का अवसर दिलाया जा सकेI
1- आर्टिस्ट मेम्बरशिप फीस ;- 500/-रु० प्रतिवर्ष
2- आर्टिस्ट मेम्बरशिप फीस ;- 1500/-रु० प्रति पाच वर्ष
3- आर्टिस्ट मेम्बरशिप फीस, ;- 5100/-रु० लाइफ टाइम
4- पधाधिकारी / संरक्षक हेतु मेम्बरशिप फीस ;- 5100/-रु० प्रति पाच वर्ष
5- पधाधिकारी / संरक्षक हेतु मेम्बरशिप फीस ;- 11,000/-रु० लाइफ टाइम
6- बैंक का नाम ;- यूनियन बैंक आफ इंडिया सचिवालय शाखा
7- संस्था का नाम ;- थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन
8- अकाउंट नंबर ;- 381502010106995
9- आई.एफ.सी कोड ;- UBIN0538159
10- पैन नंबर ;- AAFAT1565R
नोट;- थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन एवं कलाकार डायरेक्टरी के फायदे
1- थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन का आई कार्ड
2- कलाकार डायरेक्टरी नि;शुल्क प्रति कलाकारI
3- उ०प्र० में होने वाली शूटिंग में उनकी योग्यतानुसार कार्य दिलाने का प्रयास
4- उ०प्र० की समस्त संस्था / कलाकारो की हर संभव मदद करने का प्रयास
5- उ०प्र० की समस्त संस्था / कलाकारो को सरकारी अथवा गैर सरकारी कार्यक्रम दिलाने का प्रयास
6- उ०प्र० की समस्त संस्था / कलाकारो के साथ मिलकर कला-संस्कृति में हो रहे भ्रष्टाचार गबन घोटाला आदि पर अंकुश लगाने का प्रयास

भवदीय
मनोज कुमार त्यागी
उ०प्र० प्रभारी
थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र०
कार्यालय पता- सरवरी अपार्टमेंट,बर्लिंगटन कंपाउंड निकट
मेडवेल हॉस्पिटल, कैंट रोड, थाना कैसरबाग,लखनऊ उ०प्र०-226001
मोबाईल नंबर;- 8604535051, 9335222238

Comments

Popular posts from this blog

Media Business Line and Benefits to Artists and Audience

थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० द्वारा आर्टिस्ट आई कार्ड मात्र 100 रु० में